अपने 20s में ये चीजें कर लेनी चाहिए | Do This In Your 20s
अपने 20s में ये चीजें कर लेनी चाहिए | Do This In Your 20s
Imagine करो कि आप 40 साल के हो चुके हो... और अचानक आप अपनी 20s में की पुरानी फोटोस देखते हो और उसे देखकर तुम्हे Realise होता है कि, "यार... अगर मैं अपने 20s में एक ये कर लिया होता, ये सिख लिया होता, रिस्क लिया होता या इन्वेस्ट किया होता... अगर ये सारी चीजें अपने 20s में ही कर लेता, तो आज मेरी लाइफ कितनी अलग होती आज के मुकाबले...
लेकिन अफसोस, टाइम निकल चुका है! अब कुछ नहीं कर सकते।
लेकिन रुको! तुम अभी अपने 20s में हो! यानी, आपके पास अभी भी बहुत सारा टाइम है उन चीजों को करने का, जो तुम्हारी जिंदगी को तुम्हारे फ्यूचर में तुम्हे एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी लेवल पर पहुंचा सकता है।
तो, आज के इस वीडियो में मैं आपका 5 ऐसी pomts बताऊंगा, जो हर इंसान को अपने 20s में करनी चाहिए।
1. पैसा बनाना सीखो, खर्चा नहीं!
लोग अपने 20s में सबसे बड़ी गलती यही कर देते हैं कि पैसा तो कमाते हैं, पर उसे संभालना नहीं आता। वो अपना पैसा उन चीजों में खर्च करते हैं, जैसे कि महंगे कपड़े, महंगे जूते, गाड़ियों में, नाइटआउट, क्लब पार्टी करते हैं।
पैसा खर्च करने से ज्यादा, हमें पैसा बचाने पर फोकस करना चाहिए।
आपको लग रहा होगा कि ब्रांडेड कपड़े और जूते पहनकर आप वैल्यूबल दिखेंगे या लोग आपकी इज्जत करेंगे? पर ऐसा नहीं है
एक बात हमेशा याद रखो कि जो ब्रांड्स के लिए आप पैसा खर्च कर रहे हो, उससे लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपने किस ब्रांड के कपड़े पहने हैं।
जो लोग अमीर होते हैं, वो ऐसे ही अमीर नहीं बनते! वो अपना पैसा हमेशा इन्वेस्ट करते हैं और उसे Multiply करते रहते हैं।
Warren Buffet ने अपनी इन्वेस्टमेंट 11 साल की उम्र में की थी, इसीलिए आज वो टॉप 10 बिलियनेयर्स के लिस्ट में आते हैं।
और इसलिए, हमें अपने 20s में पैसा स्पेंडिंग से ज्यादा, सेविंग और इन्वेस्टिंग करना है।
2. एक High-Income Skill सीखो!
अभी के डिजिटल टाइम में जॉब मार्केट बहुत ज्यादा तेजी से बदल रहा है। अब सिर्फ डिग्री होने से काम नहीं चलेगा।
अगर तुम्हे अपना फ्यूचर सिक्योर करना है या फाइनेंशियली स्ट्रांग बनाना है, तो ऐसी स्किल्स सीखो जो तुम्हे High Income Create करके दे सके।
जैसे कि –
✔ कोडिंग
✔ डिजिटल मार्केटिंग
✔ वीडियो एडिटिंग
✔ कंटेंट Writing
✔ सेल्स
3. पैसे को Invest करना सीखो!
अगर तुम पैसे कमाकर अपने बैंक में उन पैसों को सेविंग कर रहे हो As A Saving Amount, तो आप सबसे बड़ी बेवकूफी कर रहे हो!
क्योंकि इंफ्लेशन की वजह से तुम्हारे पैसों की Value हर साल कम होती जाएगी।
इसलिए आपको उन पैसों को इन्वेस्ट करना चाहिए।
जैसे-जैसे इंफ्लेशन बढ़ेगा, तो आपके पैसों की Value भी हर साल बढ़ती रहेगी।
इसलिए, अपने 20s में पैसों को Invest करना सीख लो।
छोटी-सी इन्वेस्टमेंट भी फ्यूचर में आपको एक करोड़पति बना सकती है।
(अगर अपने इन्वेस्टिंग पर फुल डिटेल्स वीडियो चाहिए, तो आप कॉमेंट्स कर देना!)
4. अकेले रहने और खुद से प्यार करना सीखो!
अपने 20s में लोग हर वक्त किसी के साथ रहने की आदत डाल लेते हैं, और यही सबसे बड़ी गलती कर देते हैं।
अगर आप अकेले रहना नहीं सीखेंगे, तो आप खुद को कभी समझ नहीं पाएंगे।
👉 अकेले रहना सीखो!
👉 खुद को Explore करो!
👉 अपने Thoughts को Deep रखो!
जब तुम खुद को समझोगे, तभी तुम लाइफ में बड़ी चीजें कर पाओगे!
5. दुनिया की नहीं, अपने दिल की सुनो!
हमेशा अपने दिल की सुनो!
जब हम 20s में होते हैं, तो हम पर बहुत प्रेशर होता है –
✔ "पढ़ाई करो!"
✔ "काम करो!"
✔ "शादी कर लो!"
पर असल में, तुम क्या करना चाहते हो?
अगर तुम लोगों का सुनकर चलोगे, तो एक Average जिंदगी जिओगे।
पर जब तुम अपनी सुनते हो, तो कुछ भी करने की हिम्मत अपने अंदर क्रिएट कर सकते हो।
अगर तुमने 20s में ये 6 चीजें कर लीं, तो आनेवाले 30s में तुम्हारी लाइफ सिर्फ़ अच्छी नहीं, Extraordinary होगी।
अब तुम पर डिपेंड करता है— कि तुम्हे भीड़ का हिस्सा बनना है, या अपनी अलग पहचान बनानी है?
जो सही लगे, उस पर Action लो…
क्योंकि वक्त फिर लौटकर नहीं आएगा!
कोई टिप्पणी नहीं: