ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका : How To start Blogging and earning

BLOGGING KAISE KARE ? : Blogging Kaise Start  Kare : Blogging Kya Hai ?How To Start Blogging?


सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने ? : Blogging Kaise Start  Kare : Blogging Kya Hai


हम हर दिन इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते है। चाहे वो कोई भी चीज हो या इनफॉर्मेशन हम इन्टरनेट से ले सकते है । और हम Google का इस्तेमाल करके हमारी मनपसंद जो information चाइए वो इंटरनेट के द्वारा हासिल कर लेते है। क्या आपने कभी सोचा है की हम जो भी जनकारी हासिल करते है ये जानकारी हमे ब्लॉग से मिलती है । और वो जानकारी एक ब्लॉगर द्वारा लिखी हुईं होती है । हमारे भारत देश में बेरोजगारी का दर बहोत ज्यादा है और हर दिन नए युवा इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका खोजते रहते है । क्योंकि आज के समय में ब्लॉगिंग शुरू करने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है और इसमें सफलता मिलने के बाद नाम के साथ साथ लोकप्रियता और पैसा  भी बहोत कमाया जा सकता है । अगर आप भी ब्लॉगर बनने का सोच रहे है या आप एक Passive income Source बनाना चाहते है तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको ब्लॉगिंग Kya Hota Hai और blogger kaise bane  इसके बारे में पूरी सविस्तर से जानकारी दि गई है। 


ब्लॉग क्या होता है ? (What is Blog) 

Blogging meaning in Hindi ब्लॉग एक अंग्रेजी शब्द है और ब्लॉग की शुरुआत  1998 में हुई थी । ब्लॉगर एक  गूगल द्वारा दी गई एक प्री सर्विस  है । कोई भी व्यक्ति अपनी बात या आर्टिकल लिखकर पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकता है ।  यहांपर सवाल ये आता है की ब्लॉग लिखा क्यों जाता है 20 साल पहले लोग डायरी  ,पत्रिका में अपने महत्वपूर्ण सुझाव बाते  लिखा करते थे और सबके साथ अखबार या मैक्सिन  के साथ शेयर करते थे उसी तरह आज के युग में लोग इन्टरनेट पर लिखना पसंद करते है और उसे शेयर करते है इसी को ब्लॉग कहते है । ब्लॉग का उपयोग लोग अपने विचारो को दूसरो को समझने के लिए करते है । गूगल पर वो पोस्ट हर उस व्यक्ती के पास पोहोच जाती है जिसे वो गूगल पर सर्च करता है । वही आज के इंटरनेट के जमाने में लोग इसका भरपूर उपयोग कर रहे है । कोई अपने bussness को बढ़ने या अपने  प्रॉडक्ट को बेचने के लिए इसका उपयोग करते है । गूगल ब्लॉगर एक प्री सर्विस है । गूगल पर हमे जो भी Information मिलती है वो किसी न किसी व्यक्ति द्वारा लिखी होती है और ब्लॉग में किसी भी विषय के बारे में लिखा जा सकता है ।


ब्लॉगिंग क्या है ? और कैसे करते है ?(Blogging kya Hai ) 

ब्लॉग बनाकर उसपर हर दिन अपने ब्लॉग पोस्ट को अपलोड करना अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से डिजाइन करना ब्लॉगर को समय समय पर अपने विचारो को लिखकर उसे पोस्ट करना होता है । अपने ब्लॉग को लिखना , डिजाइन करना , उसपर आए हर कॉमेंट का जवाब देना इसे ही blogging कहते है । ब्लॉगिंग हम किसी भी विषय पर कर सकते है जैसे की स्पोर्ट्स, एंटरटेन , टेक्नोलॉजी, हेल्थ , साइंस इस  तरह के विषयों पर कर सकते है। ब्लोगिंग को दो कैटेगरी में बाटा गया है एक है पर्सनल ब्लोगिंग जो अपने लिए अपना मनपसंद विषय पर लिखते है जैसे , कहानी , घटना , कथा जिन्हे वो सबके साथ शेयर करते है । और दूसरा होता बिजनेस , शॉपिंग , प्रॉडक्ट, या अन्य कोई भी सर्विस बेचने के लिए करता है । अगर आपको भी पैसा कमाना है तो आपको इसके लिए बेहतर प्लान , लगन और मेहनत से काम लेना पड़ेगा और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की आपको इसमें धैर्य की बहोत ज्यादा जरूरत होती है । ऐसा नहीं है की अपने ब्लॉग लिखना शुरू कर दिया और पास आना शुरू हुए  ब्लोगिंग करना इतना आसान नहीं है । इसमें धैर्य की बहोत जरूरत होती है।

Readmore- ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके हिंदी https://www.techwisesolutions.in/2024/10/How-earn-online-students-without-investment.html


ब्लॉगर कैसे बन सकते है ? और क्या करना पड़ता है ?

(How to Become blogger

ब्लॉग एक व्यक्ति द्वारा लिखा जाता है यानी ब्लॉगर एक व्यक्ति होता है जो अपने पोस्ट समय समय पर लिखकर पोस्ट करता है । ब्लॉगर के  के लिए कोई भी खास स्किल्स की जरूरत नहीं होती इसे कोई भी किसी भी विषय पर कर सकता है । जैसे , हाउस वाइफ, विद्यार्थी, जॉब वाला व्यक्ती , व्यापारी, बुजुर्ग , युवा हर वो व्यक्ति कर सकता है जिसके पास लिखना पसंद है और लिखने के लिए तजुर्बा या कोई भी information है या स्किल्स है जो वो लोगों के साथ शेयर करना चाहता है । आपको ब्लोगिंग के लिए इंटरनेट या ब्लॉगिंग के बारे में अच्छसे जानकारी होना जरूरी है । और उसके बाद अपने आप से डिस्कस करना होगा की आप किस विषय में माहिर है जिसे आप अपने द्वारा लोगों तक ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखकर  वो बातें लोगो  तक पोहोचा सके  क्योंकि ब्लॉग बनाने से पहले हमे अपने विषय का एक niche चुनना होता है । और उस विषय पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट करना होता है । और आपको ये भी जानना होगा की आप कितना ज्यादा मजेदार बाकियों से अच्छा लिख सकते है क्योंकि ब्लॉगर तो बहोत ज्यादा है आपको उनसे बेहतर लिखने की जरूरत होती है जिसे पढ़कर लोग हर बार आपका ब्लॉग पढ़ने दोबारा आपके ब्लॉग पर आए। ब्लॉगर से पैसा कमाने के लिए हमे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना पड़ता है जिसके लिए एक ब्लॉगर बहोत मेहनत करनी पड़ती है । और ट्रैफिक अच्छा आने के लिए अच्छे अच्छे बेहतर कंटेंट लिखने की जरूरत पड़ती है । एक ब्लॉगर को प्लान के हिसाब से चलना होता है जैसे किन किन टॉपिक को कवर करना है और हफ्ते में कितने ब्लॉग पोस्ट पोस्ट करने है । आर्टिकल लिखने के लिए बहोग सरा रिसर्च करना होता है , Keywords ढूंढना होता है , सही इमेज का चुनाव करना होता है , समय समय ब्लॉग को पोस्ट करना होता है , ब्लॉग को अलग अलग सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है , कॉमेंट्स का जवाब देना होता है , दूसरे किस ब्लॉगर के साथ संबंध जोड़ना या एक दूसरे को सपोर्ट करना , अपने रीडर्स के साथ कॉन्टैक्ट में रहना और अन्य कही सारे बातों का ध्यान रखना पड़ता है ।


निष्कर्ष 

उपर दिए आर्टिकल में सारी जानकारी रिसर्च के तौर पर साझा करने की कोशिश की गई है । अगर आप एक ब्लॉगर बनने का सोच रहे है तो आप इस जानकारी से थोड़ा बहोत समझ जाओगे की ब्लोगिंग कैसे करे इसके बारे में । एक ब्लॉगर बनाना बहोत ही आसान है पर एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनाना उतना ही मुश्किल इसमें आपको हर जगह पर कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है । और इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा धैर्य रखकर काम करना पड़ता है सफलता पाने के लिए समय लगता है अगर आप रेगुलर इसमें मेहनत करते रहोगे तो आप ब्लोगिंग से इतना पैसा कमा सकते है की आप सोच भी नही सकते । आशा है की आप को इस ब्लॉग से कुछ न कुछ जरूर मिला होगा । मेहनत करते रहिए और धीर्य रखिए चीजे बनने में और सीखने में समय लगेता है पर एक न एक दिन जरूर सफलता आपके कदमों में होगी - ध्यान्यवाद 
राइटर - जयेश प्रधान 


FAQ 


Blogging Kaise Kare in Hindi

1)ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक विषय को चुनना होता है जिसमे आप माहिर हो और जिसपर आप अच्छे और लंबे समय तक आर्टिकल लिख सकते है ।

2)

उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी जैसे  वर्डप्रेस , होस्टिंग , या ब्लॉगर पर आप इन प्लेटफार्म  का उपयोग कर सकते है ।

3) अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से डिजाइन करे और आर्टिकल लिखकर पोस्ट करे 



Youtube में ब्लॉग कैसे बनाए ?

यूट्यूब में ब्लॉग पोस्ट को जोड़ने के लिए आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा । जिसे आप अपने यूट्यूब वीडियो में अपना ब्लॉग का लिंक डिस्क्रिप्शन में जोड़ सकते है जिससे आप अपने ब्लॉग पर लोगों को आने की संभावना ज्यादा हो जाती है ।


ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये? 

ब्लॉग एक गूगल का प्री सर्विस प्रोवाइडर होता है और आप अपनी वेबसाइट इसपर बना सकते है और ब्लॉग पोस्ट लिखकर पोस्ट कर सकते है   इसके लिए आपको , ब्लोगर, वर्डप्रेस, होस्टिंगर जैसे प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है 


फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ?

अगर आप बिना पैसे यानी की फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप गूगल ने खुद का Platfrom दिया है जिससे ब्लोगर कहते इस प्लेटफार्म पर आप फ्री में ब्लॉग लिखकर अपलोड कर सकते है ।











कोई टिप्पणी नहीं: