How To Earn money Online Without investment in Mobile : 2024 ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

   How To Earn money Online Without investment in Mobile :   ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके हिंदी 

How To Earn money Online Without investment in Mobile : 2024 ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके
 

आज के इंटरनेट और डिजिटल के जमाने में हर चीज इंटरनेट और डिजिटल के माध्यम से उपलब्ध हो रही है चाहे वो कोई भी काम हो डिजिटल के बिना अधूरा है ।वही हम बात करे की लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करके अलग  अलग तरीकेस बहोत सारे पैसे भी कमाते है । और कुछ लोग इन्टरनेट का इस्तमाल बस अपने मजे या एंटरटेन के लिए करते है ।  अगर आप भी इन्टरनेट का सही इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते है आज के इस ब्लॉग में हम आपको How To earn money at home के ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।


How to earn money online : 

 हमारे भारत में बढ़ती मंहगाई को देखते हुए हर कोई अपना गुजारा करने में असमर्थ हो रहा है क्योंकि भारत में बड़ी से बड़ी नौकरी करने वाले भी इस महंगाई से परेशान है और पैसे की कमी की वजह से अपना कोई भी सपना पूरा नहीं कर पाते है । जिनके पास पैसे है वो अपना  बिजनेस बनाकर उसमे पैसा इन्वेस्ट करते है । और कुछ ऐसे भी लोग है जिनके पास नौकरी तो है पर पैसा नहीं है । और वही हम बात करे भारत में बेरोजगारी का दर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है । इसी बात को ध्यान में रखकर हम ये ब्लॉग उन लोगो के लिए लिख रहे है जिन्हे पढ़कर वो अपनी ज़िंदगी में अप्लाई करके वो  अछा खासा ऑनलाइन पैसा कमा सकते है । अगर आप स्टूडेंट , गृहिणी, जॉब, वर्कर , या बेरोजगार है तो आप इस तरीके को अपना कर आप आसानी से पैसा बना सकते है। तो आज के इस ब्लॉग में हमने कुछ Online Earning Source  बताए है जिससे आप How To Earn Money online for Students without investment कमा सकते है ।



1) ब्लॉगिंग (Blogging) 

आज के इन्टरनेट के जमाने में सबसे ज्यादा क्रेज ब्लॉगिंग का  है । ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है पैसे कमाने का जहांसे से आप दिन के 10000 से 100000 तक कमा सकते है । इसमें आपको एक कोई भी टॉपिक चुनकर उसपर अपनी राइटिंग स्किल्स से अच्छे से अच्छे फॉर्मेट में आपको आर्टिकल लिखकर  Information देने होती है । इसके लिए आपको अपनी  एक वेबसाइट बनानी पड़ती है  होस्टिंग और डोमिन की जरूरत होती है । अगर आप के पास पैसा नहीं है तो आप फ्री में गूगल ब्लॉगर पर भी ब्लॉगिंग कर सकते है। जब आप ब्लॉग लिखना शुरवात करोगे तो आपको अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना पड़ता है जिससे आप के वेबसाइट गूगल में रैंक करती है । जितना ज्यादा लोग आपका आर्टिकल पढ़ेंगे उतना रेवेन्यू आपको  एडसेंस के जरिए जनरेट होगा । और आप इसमें एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है।


2) Sell Your Skills ( सेल स्किल्स)

अगर आप के पास कोई भी स्किल्स है जैसे वीडियो एडिटिंग , ग्राफिक  डिजाइन, कॉन्टेंट राइटिंग, डिजीटल मार्केटिंग, ट्रांसलेशन  या ट्रांस लिट्रेशेशन सर्विसेस भी कर सकते है और आप फ्रीलांस  के जरिए उसे ऑनलाइन बेच सकते है या सीखा सकते है। अगर आप कोई भी स्किल्स जानते है तो आप फाइबर एंड अपवर्क प्लेटफार्म के जरिए आप अपने स्किल्स को पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते है और उससे पैसे कमा सकते है ।


3)Youtube ( यूट्यूब) 

हमारे भारत में यूट्यूब को बहोत ज्यादा प्रमाण में देखा जाता है चाहे वो कोई भी टॉपिक हो  रेसिपी , vloghing,टेक, मूवीस, आपको यूट्यूब पर हर  चीज का सॉल्यूशन मिल जाता है चाहे वो किसिभी टॉपिक से रिलेटेड हो हमारे भारत में यूट्यूब  विडियोज को बहोत देखा जाता है ।अगर आप में भी कोई स्किल्स है या कोई भी टॉपिक पर आप वीडियो बनाते है और उसमे अच्छी कंसिटेंसी और कॉन्टेंट अच्छा रखते है तो आप YouTube पर बहोत जल्दी सफलता पा सकते है । आजकल लोग यूट्यूब  शॉर्ट्स वीडियो देखना पसंद करते है और आप भी ये बहोत आसानी से कर सकते है और पैसे कमा सकते है ।



4)Drop Shipment (ड्रॉप शिपमेंट)

अगर आप एमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी के सेलर बनकर ऐसे प्रोडक्ट बेचने शुरू कर देंगे जिसको इस प्रॉडक्ट की जरूरत है उससे ऑनलाइन तरीके से बेच सकते है और उससे अच्छा कमीशन कमा सकते है ।


ड्रॉप शिपमेंट क्या होता है ? 

जहां आप उस प्रॉडक्ट के ऑनर नही होते है अपने किसी सप्लायर या डीलर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है और कोई कस्टमर है जो की मार्केट स्प्लेयर से मिला है जो आप के नाम से उस प्रॉडक्ट को  सेलर से कस्टमर तक पहुंचाना होता है । और आप ये किसी भी प्रोडक्ट को लेकर कर सकते है आप इसे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमा सकते है ।


5) सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)

आज के जमाने में सोशल मीडिया का सभी इस्तेमाल करते है । सोशल मीडिया के दो प्रकार होते है एक होता है सोशल मीडिया और दुसरा होता है मार्केटिंग सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म होते है जहां लोग आपसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ जाते है एक ऑनलाइन कॉन्टैक्ट आपका उनके साथ होता है । आप सोशल मीडिया पर आपका कॉन्टेंट अपलोड कर सकते है । इमेज , विडियोज अपलोड कर सकते है । इंस्टाग्राम, टेलीग्राम,फेसबुक जैसे ये सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है । और इसका दूसरा प्रकार होता है मार्केटिंग जिसके जरिए किसी भी प्रॉडक्ट को या सर्विस को प्रोवाइड या प्रमोट किया जाता है । इसका मैन काम होता है की उस सर्विस को या प्रॉडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक  ads के जरिए पहुंचाना  होता है । अपने देखा होगा की इंस्टाग्रान या यूट्यूब पर हमे ads दिखने मिलते है यही होता है सोशल मीडिया मार्केटिंग आज के जेनरेशन में सोशल मीडिया का बहोत इस्तेमाल किया जाता है और आप ये स्किल्स सिखकर सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है ।



6)फ्रीलांसिंग (Freelancing)

आज के समय मे फ्रीलांसिंग एक बहोत ही अच्छा तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का फ्रीलांसिंग ये होता है की पर्सन तो पर्सन डील किया जाता है इसमें न तो आपको कोई कंपनी ने जाने जरूरत होती है । यहापार जो भी काम करवाएगा वो अकेला होगा और जो भी काम करेगा वो भी अकेला होगा इसमें कोई कंपनी शामिल नहीं रहेगी। जैसे इसमें हीर तरह का काम कर सकते है जैसे वेबसाइट डेवलपमेंट , यूट्यूब चैनल बनाना , ऐप deboplopment , कॉन्टेंट राइटिंग , वीडियो और फोटो एडिटिंग, जैसे हर काम आप यहापर कर सकते है । फ्रीलांसिंग करके आप यहाँसे घर बैठे पैसा कमा सकते है। 



निष्कर्ष 

उपर दिए  हुए सारे मुद्दे रिसर्च करके  सही informatmation देने का प्रयास किया गया है । अगर आप सच सच में online Earning करना चाहते है तो आप उपर दिए किसी भी कैटेगरी पर काम कर सकते है जिसमे आप अच्छी तरह से काम कर सकते है । पर मैं आपको यही कहना चाहता हूं की की अगर आप इन सारे मुद्दों को ध्यान में रखकर एक ही टॉपिक पर आप कॉसिस्टेंसी के साथ काम करते है तो आप 3 से 6 महीने में आप अच्छा पैसा कमा सकते है । चीजों को सीखने में और उन्हें अप्लाई करने में समय लगता है इसमें आपको सफलता पाने के लिए धैर्य रखने की भी जरूरत होती है । आशा है की आपको ब्लॉग पढ़कर चीजे समझ अगयी होगी । धन्यवाद!



FAQ

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कोनसा है 2024 में ?
- share chat,Dream 11,Qureka quiz,big Theme cash ,winzo इन सारे ऐप से आप फ्री में पैसा कमा सकते है 1हजार से 50हजार तक 


गूगल से पैसे कैसे कमाए ?
- गूगल से आप ब्लोगिंग करके पैसा कमा सकते है ।
 एडसेंस के के throgh पैसा कमा सकते है।
एफिलिएट करके आप earn कर सकते हैं।
Youtube se गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है ।

ऑनलाइन 1000 प्रतिदिन कैसे कमाए ?
- ग्राफिक डिजाइन ,  ऑनलाइन टयूशन , एफिलिएट मार्केटिंग , फ्रीलांसिंग, अन्य और तरीकोसे आप पैसा कमा सकते है 








कोई टिप्पणी नहीं: